You are currently viewing Google AI Bard क्या है और यह Chat GPT से क्यों बहुत ज्यादा अलग है?

Google AI Bard क्या है गूगल एआई वार्ड में अकाउंट कैसे बनाएं और गूगल आई वांट कैसे काम करता है?

जैसा की आप सबको पता होगा कि आज कल बाजार में एआई टूल्स बहुत ज्यादा आ रहे हैं सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने अलग-अलग AI Tools लांच कर रही है और सब बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं

अभी कुछ दिन पहले ही openai  के एक Ai Tool  मैं मार्केट में बहुत याद आ धमाल मचाया था जिसका नाम ChatGPT  रखा गया था और आज भी इतने ज्यादा यूजर्स  इस Tool के पास है  कि इनका सर्वर क्रैश हो जाता है 

 और उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गूगल ने भी कहा कि हम क्यों इस भीड़ में पीछे रहे हम भी अपना एक टूल लांच कर रहे हैं और गूगल ने भी एक अपना Ai Tool  जारी कर दिया है जिसका नाम Google AI Bard रखा गया है 

Google AI Bard क्या है? | What Is Google Ai Bard In Hindi?

Google AI Bard एक AI Tool जो कि आपकी इंटरनेट से जानकारी निकालने में काफी ज्यादा मदद करेगा यह एक चैट वोट है जिससे आप जो भी जानकारी मांगेंगे वह आपको प्रदान करेगा लेकिन हमें यह क्या-क्या जानकारी अभी दे सकता है इसकी जानकारी गूगल ने हमें नहीं दिए 

Tool NameGoogle AI Bard
Google AI Bard Launch DateFebruary 2023
DevelopersGoogle
Launched By CEO OF Google
Google ai bard details

Google AI Bard कैसे काम करेगा? 

Google AI Bard  अभी तक टेस्टिंग फेज में है इसको पब्लिक के लिए जारी नहीं किया है लेकिन कुछ लोगों को इसका एक्सेस दिया गया है जिससे वह इस टूल का एक्सेस कर पाए और बता पाए

कि यह टोल वाकई में काबिल है या नहीं और बताया जा रहा है कि यह टूल हम सब लोगों की इंटरनेट पर काफी ज्यादा मदद करने वाला है हमें जो जानकारी इंटरनेट पर आसानी से नहीं मिल पाती है वह चुटकियों में निकाल कर हमें दे सकता है 

Google AI Bard VS ChatGPT दोनों में क्या अंतर है?

 बताया जा रहा है कि गूगल का यह Google AI Bard Tool, ChatGPT को टक्कर देगा तो चलिए जानते हैं कि क्या बेहतर है गूगल के इस AI Tool में जो इसको ChatGPT  से बेहतर बनाता है 

गूगल के पास अपना खुद का सर्च इंजन है जिसके जरिए वह एईटूल को बहुत अच्छे तरीके से ऑटोमाइज कर सकता है और उसे बहुत अच्छी तरीके से बना सकता है जो लोगों को काफी अच्छी जानकारी प्रदान करें और वही बात करें ChatGPT  तो वह अलग-अलग सर्च इंजन से डाटा उठाता था और हम तक जानकारी प्रदान करता था

जिन डेवलपर्स ने गूगल एआई बोर्ड  को बनाया है उनका बताना है कि यह Tool चैट जीपीटी से बिल्कुल अलग होगा  क्योंकि इसको हमने चैट जीपीटी से काफी बेहतरीन बनाया है और काफी अलग भी बनाया है 

गूगल का रहेगा सपोर्ट जैसा कि आप सब को पता है कि गूगल के हर प्रोडक्ट एकदम अच्छे तरीके से काम करते हैं और जो भी गूगल की चीजें होते हैं वह काफी मजेदार और बिल्कुल अलग तरह की रहती हैं और गूगल इस तरह से सब चीजों पर काम करता है कि उसको हर कोई इस्तेमाल कर पाए तो गूगल का यह Google AI Bard भी कुछ इस तरह का ही रहने वाला है 

Google AI Bard पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Google AI Bard  अभी सभी लोगों को नहीं दिया गया है यह एक टेस्टिंग वर्जन है जो कि सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट में पोस्ट करके कहा है कि हम एक AI Tool लांच कर रहे हैं

जिसका नाम Google AI Bard  रखा जा रहा है तो अभी गूगल ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है कि हम इसको पब्लिक में लांच कर रहे हैं यह अभी कुछ लोगों को ही दिया गया है 

इसलिए यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप को Google AI Bard  पर अकाउंट बनाना है तो कुछ दिन बाद ट्राई करें और सूचना के लिए अब हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक आप सभी को इस पोस्ट के नीचे मिल जाएगा 

Google AI Bard कब लांच  होगा?

Google AI Bard फरवरी 2023 में लॉन्च हो चुका है लेकिन यह भी बेटा टेस्टिंग में है इसलिए सब के पास इसका Access नहीं है 

क्या Google AI Bard फ्री होगा?

अभी यह कह पाना बिल्कुल ठीक नहीं होगा कि यह टूल  फ्री होगा या गूगल इसके पैसे लेगा क्योंकि ज्यादातर जो भी AI Tool है वह सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करते हैं यानी कि अगर हम उनको पैसा देते हैं तो ही हम उनका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई भी जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है 

Google AI Bard Vs Google Search Engine दोनों में क्या अंतर है?

Google AI Bard एक मशीनी टूल है जिसको हम एक ऑनलाइन रोबोट भी कह सकते हैं और वहीं गूगल सर्च इंजन की बात करें तो यह एक सर्च इंजन है सर्च इंजन वह होता है जिस पर हम कोई भी अपनी समस्या डालकर उसका समाधान ले सकते हैं 

Telegram Group Join Now

Leave a Reply