nubia red magic 8 pro

Nubia Red Magic 8 Pro Review: जैसा कि आपको पता है Red Magic के स्मार्टफोन अपनी पावर फुल परफॉर्मेंस की वजह से जाने जाते हैं क्योंकि इन Phones में आप इतनी अच्छी गेमिंग कर लेते हैं शायद ही कोई भी स्मार्टफोन ऐसी गेमिंग परफॉर्मेंस आपको दे पाए इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रेडमैजिक ने  एक नया फोन लांच कर दिया है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे

Nubia Red Magic 8 Pro In Hindi

जैसा कि आपको पता ही होगा कि  रेडमैजिक के ज्यादातर फोन गेमिंग करने के लिए ही बनाए जाते हैं तो ऐसे में परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है तो यहां पर रेडमैजिक ने पूरी तरह इसी बात का ध्यान रखा है और अपने नए Nubia Red Magic 8 Pro डिवाइस में  काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं तो कुछ फीचर्स के बारे में यहां पर हम जान लेते हैं 

Nubia Red Magic 8 Pro Controls

 एक गेमिंग फोन होने के कारण इसमें काफी ज्यादा कंट्रोल से दिए जाते हैं क्योंकि गेम खेलने के लिए आपको बहुत सारी बदलो की जरूरत रहती है और यहां इस फोन के अंदर आपको फोन के आसपास काफी बटन देखने को मिल जाती है

जो कि आपकी गेमिंग को काफी बढ़िया और मजबूत बनाती हैं और उसके साथ ही यहां पर 3.5 एमएम का एक ऑडियो जैक भी देखने को मिलता है जिसे आप अपना ईयर फोन या हेडफोन कनेक्ट करके अपना गेमिंग आराम से कर सकते हो क्योंकि आजकल क्या हो रहा है  बहुत से स्मार्टफोन ऐसे हैं जिसमें  ऑडियो जैक नहीं आता है

तो रेडमैजिक ने अभी यह सिलसिला बंद नहीं किया अपने स्मार्टफोन में आज भी रेडमैजिक के फोन में ऑडियो जैक प्रोवाइड किया जा रहा है  और मेरी नजर में यह काफी सही भी है क्योंकि अगर हम ब्लूटूथ डिवाइस से किसी भी गेम को खेलते हैं  तो उसकी आवाज है वह उतनी अच्छे से हमें नहीं सुनाई देती है

और वही हम एयरफोन या Wire वाली डिवाइस का यूज करते हैं  तो आवाज काफी कमाल की सुनाई देती है तो गेम में सबसे ज्यादा आवाज का ही ध्यान रखना होता है क्योंकि पता नहीं कहां से एनिमी आ जाए और अगर हमें आवाज नहीं आ रही है तुम्हें कुछ समझ में नहीं आएगा 

Nubia Red Magic 8 Pro Detailed Features

  • अगर हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो हमें बैक साइड में तीन कैमरे का सेटअप मिलता है जो कि 50MP+ 8MP+2MP है और वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां पर हमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है और साथ ही इस फोन में आप 8K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जो कि काफी कमाल की बात है 
  • और वही बैटरी की बात करें तो इस फोन के अंदर 6000mAh  कि बैटरी हमको देखने को मिलती है जिसके साथ 65 वाट का एक चार्जर भी हमें मिलता है जो कि फोन को काफी जल्दी चार्ज कर देता है 
  • और वही बात करें इस स्मार्टफोन के Ram की  तो यहां पर 8gb & 12gb वाले वेरिएंट मौजूद है  और स्टोरेज  256gb तक का मिलता है 
  • इस फोन के अंदर हमें Android 13, Redmagic OS 6  मिलता है जोकि काफी सही है 
Phone NameRed Magic 8 Pro
Price 47000 (Approx.)
Back Camera50MP + 8MP + 2 MP Triple Camera 
Front Camera16MP Front
Ram8GB & 12GB
Stroage 256GB
Battery6000mAh
Release Date28 December 2022
Nubia Red Magic 8 Pro Detailed Features

Red Magic 8 Pro Price In India

वह इस  गेमिंग स्माटफोन के मूल्य की बात करें तो यह लगभग 47000 के आसपास हमें देखने को मिलता है अगर आप गेमिंग करना चाहते हो तो आप इस फोन के साथ जा सकते हो 

Telegram Group Join Now

Leave a Reply