Jonathan Gaming Battlegrounds Mobile India (BGMI) के एक जाने-माने नाम है और इनके पास इस गेम का ऑफिशल टाइटल भी है जोनाथन BGMI के ट्रेलर में भी आ चुके हैं जब यह गेम भारत में लॉन्च होने जा रहा था तब BGMI ने एक ट्रेलर लॉन्च किया था जिसमें जोनाथन भी शामिल थे तो आप अंदाजा लगा सकते हो कि जोनाथन गेमिंग को BGMI के बारे में काफी हद तक जानकारी रहती है
और जाना था मैंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे काफी ज्यादा BGMI Lovers खुश हो गए हैं अभी हाल फिलाल की एक लाइव स्ट्रीम में Jonathan गेमिंग में एक बात बोली है जिसके कारण बताया जा रहा है कि BGMI जल्दी ही भारत में वापसी कर सकता है
क्या कहा था जोनाथन गेमिंग ने लाइव स्ट्रीम में?
किसी BGMI Fans ने उनसे यह पूछा था कि गेम भारत में कब वापस आ रहा है तो उसका रिप्लाई करते हुए जोनाथन ने सबसे पहले डेट पूछी और बोला अब इंतजार नहीं हो रहा है बस जल्दी से गेम वापस आ जाए कुछ इस तरह उन्होंने रिप्लाई दिया था
तो ऐसे में जो भी फैंस है वह यह बोल रहे हैं कि उन्होंने डेट इसलिए पूछा क्योंकि उन्हें पता है कि BGMI कब वापस आ रहा है और इसलिए वह बोल रहे थे कि अब इंतजार नहीं हो रहा है क्योंकि BGMI ने उन्हें एक डेट दे रखी है जिस दिन शायद हो सकता है गेम वापस आ जाए
लेकिन अभी तक जोनाथन गेमिंग ने ऐसा नहीं बोला है कि इस तारीख को गेम वापस आ जाएगी बस उन्होंने अपने एक बयान में यह सारी चीजें बोली थी जो कि मैंने आप सभी को बता दी
- Elon Musk IQ: Is He Highest IQ Person On This Planet?
- Vivo V27 Pro 5G: Vivo का स्मार्टफोन देख लड़कियां हो जाएगी इसकी दीवानी
- Google Drive Says Full But Drive Is Empty: How To Fix?
- RTX 3060 Ti vs 3070: Which GPU Is Best For You?
कुछ एक्सपर्ट लोगों की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि फरवरी 2023 के अंदर BGMI गेम वापस आ सकता है अब देखते हैं क्या होता है क्योंकि जनवरी का महीना खत्म होने को है और फरवरी लगने को है और हाल में ही Krafton की एक मीटिंग भी हुई थी
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेम जल्दी ही वापसी कर सकता है
Hey, My Name Is Sahitya Porwal Founder Of IconicTechs. I Am A Digital Content Creator. I Love To Share Information About Gaming & Technology.