Nubia Red Magic 8 Pro Review: जैसा कि आपको पता है Red Magic के स्मार्टफोन अपनी पावर फुल परफॉर्मेंस की वजह से जाने जाते हैं क्योंकि इन Phones में आप इतनी अच्छी गेमिंग कर लेते हैं शायद ही कोई भी स्मार्टफोन ऐसी गेमिंग परफॉर्मेंस आपको दे पाए इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रेडमैजिक ने एक नया फोन लांच कर दिया है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे
Nubia Red Magic 8 Pro In Hindi
जैसा कि आपको पता ही होगा कि रेडमैजिक के ज्यादातर फोन गेमिंग करने के लिए ही बनाए जाते हैं तो ऐसे में परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है तो यहां पर रेडमैजिक ने पूरी तरह इसी बात का ध्यान रखा है और अपने नए Nubia Red Magic 8 Pro डिवाइस में काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं तो कुछ फीचर्स के बारे में यहां पर हम जान लेते हैं
Nubia Red Magic 8 Pro Controls
एक गेमिंग फोन होने के कारण इसमें काफी ज्यादा कंट्रोल से दिए जाते हैं क्योंकि गेम खेलने के लिए आपको बहुत सारी बदलो की जरूरत रहती है और यहां इस फोन के अंदर आपको फोन के आसपास काफी बटन देखने को मिल जाती है
जो कि आपकी गेमिंग को काफी बढ़िया और मजबूत बनाती हैं और उसके साथ ही यहां पर 3.5 एमएम का एक ऑडियो जैक भी देखने को मिलता है जिसे आप अपना ईयर फोन या हेडफोन कनेक्ट करके अपना गेमिंग आराम से कर सकते हो क्योंकि आजकल क्या हो रहा है बहुत से स्मार्टफोन ऐसे हैं जिसमें ऑडियो जैक नहीं आता है
तो रेडमैजिक ने अभी यह सिलसिला बंद नहीं किया अपने स्मार्टफोन में आज भी रेडमैजिक के फोन में ऑडियो जैक प्रोवाइड किया जा रहा है और मेरी नजर में यह काफी सही भी है क्योंकि अगर हम ब्लूटूथ डिवाइस से किसी भी गेम को खेलते हैं तो उसकी आवाज है वह उतनी अच्छे से हमें नहीं सुनाई देती है
और वही हम एयरफोन या Wire वाली डिवाइस का यूज करते हैं तो आवाज काफी कमाल की सुनाई देती है तो गेम में सबसे ज्यादा आवाज का ही ध्यान रखना होता है क्योंकि पता नहीं कहां से एनिमी आ जाए और अगर हमें आवाज नहीं आ रही है तुम्हें कुछ समझ में नहीं आएगा
- Vivo V27 Pro 5G: Vivo का स्मार्टफोन देख लड़कियां हो जाएगी इसकी दीवानी
- Sahara India Latest News 2023: जल्दी मिल सकता है सहारा इंडिया में फसा हुआ पैसा पढ़ें ये खबर
- Samsung का यह नया स्मार्टफोन है सबका बाप जानिए क्या है इस फोन में खास
- Nokia के इस 108MP कैमरे वाले फोन में लोगों को चौंकाया और साथ में है 12GB RAM
- Airtel New Recharge Plan Today 2023: खुशखबरी एयरटेल यूजर को मिल रहा है इस सस्ते प्लान में 84 दिन का रिचार्ज अनलिमिटेड Calls और 6GB डाटा भी
Nubia Red Magic 8 Pro Detailed Features
- अगर हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो हमें बैक साइड में तीन कैमरे का सेटअप मिलता है जो कि 50MP+ 8MP+2MP है और वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां पर हमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है और साथ ही इस फोन में आप 8K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जो कि काफी कमाल की बात है
- और वही बैटरी की बात करें तो इस फोन के अंदर 6000mAh कि बैटरी हमको देखने को मिलती है जिसके साथ 65 वाट का एक चार्जर भी हमें मिलता है जो कि फोन को काफी जल्दी चार्ज कर देता है
- और वही बात करें इस स्मार्टफोन के Ram की तो यहां पर 8gb & 12gb वाले वेरिएंट मौजूद है और स्टोरेज 256gb तक का मिलता है
- इस फोन के अंदर हमें Android 13, Redmagic OS 6 मिलता है जोकि काफी सही है
Phone Name | Red Magic 8 Pro |
Price | 47000 (Approx.) |
Back Camera | 50MP + 8MP + 2 MP Triple Camera |
Front Camera | 16MP Front |
Ram | 8GB & 12GB |
Stroage | 256GB |
Battery | 6000mAh |
Release Date | 28 December 2022 |
Red Magic 8 Pro Price In India
वह इस गेमिंग स्माटफोन के मूल्य की बात करें तो यह लगभग 47000 के आसपास हमें देखने को मिलता है अगर आप गेमिंग करना चाहते हो तो आप इस फोन के साथ जा सकते हो
Hey, My Name Is Sahitya Porwal Founder Of IconicTechs. I Am A Digital Content Creator. I Love To Share Information About Gaming & Technology.